उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शिक्षक दिवस से पहले एक छात्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर जो किया है वह शर्मसार कर देने वाला है। शिक्षक को किसी बहाने से घर बुलाकर उसकी नग्न तस्वीरें खीचंकर बंधक बनाने के बाद परिजनों से फिरौती मांगी गई। पुलिस ने इस मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह उनका पहला अपराध नहीं लगता है। जिस तरह फुलप्रूफ प्लान बनाकर शिक्षक को फंसाया गया उससे साफ हो गया है कि गिरोह इससे पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका था और कई सफेदपोश उसका शिकार बने थे। इसी पहलू को ध्यान में रखकर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। शांहजहांपुर के थाना पुवायां अन्तर्गत गांव भिलावा निवासी शिक्षक नेता व स्कूल संचालक मनोज यादव की उस छात्रा से पुरानी पहचान थी जिसनें गिरोह के साथ जाल बिछाकर मनोज को शाहजहांपुर से संभल बुलाकर मुसीबत में फंसाया। छात्रा भी शाहजहांपुर जनपद की ही रहने वाली है। पुलिस का कहना है कि इन दिनों उनके मेरठ के एक स्कूल में बीएड में दाखिला ले रखा था। छात्रा का दाखिला भी मनोज के द्वारा ही कराये जाने की बात कही जा रही है।
अपहरणकर्ताओं के कब्जे से मुक्त होने के बाद मनोज ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने उसे फोन कर कहा था कि वह मुरादाबाद में है और पैसे खत्म हो जाने की वजह से परेशानी में पड़ गई है। मनोज ने एकाउंट में पैसे डाल देने की बात कही मगर छात्रा उसे मुरादाबाद बुलाने की जिद करने लगी। किसी काम से बरेली आया शिक्षक मनोज छात्रा के झांसे में आकर मुरादाबाद पहुंच गया तो फिर छात्रा ने कहा कि वह मुरादाबाद में नहीं बल्कि कुछ दूर संभल में है।
इसके बाद मनोज संभल पहुंचा तो छात्रा ने बाइक से एक युवक को भेज दिया तो शिक्षक मनोज को लेकर दीपा सराय के उस घर में पहुंचा जहां छात्रा मौजूद थी। शिक्षक घर में दाखिल हुआ तो चाय नाश्ते से उसका सत्कार हुआ मगर कुछ ही देर में उसके साथ ऐसा हो गया जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा था। पुलिस का कहना है कि शिक्षक मनोज को कमरे में बैठाकर नाश्ता कराया गया तो उसे लगा कि सब कुछ ठीक है। इसी बीच दो महिलाएं कमरें में दाखिल हुईं और यह कहकर शोर मचाना शुरु कर दिया कि तुम यहां क्या कर रहे हो। अचानक चार पांच युवक वहां आये और मनोज को जबरन नंगा कर उसकी तस्वीरें खींच लीं और सुमन के साथ वीडियो बना ली।

अपराध
छात्रा ने शिक्षक को पहले घर बुलाया और फिर दो महिलाओं के साथ मिलकर...
साप्ताहिक बातम्या
आमची मुंबई
मासिक समाचार
दहिसर पुलिस ने कर्नाटक के एक...
Jun 18, 2025
गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी...
Jun 12, 2025
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक...
Jun 09, 2025