नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में एक 25 वर्षीय महिला के साथ लकी ड्रा के नाम पर हजारों रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। पूर्व के आचोले रोड़ निवासी सना सद्दाम हुसेन शेख (25) के मोबाईल पर आरोपी ने फोन कर अमेजन कंपनी का लालच देकर बैंक एकाउंट से 53002 रुपये की ठगी कर लिया। जिसकी शिकायत सना से समीप के तुलिंज पुलिस स्टेशन में की। पुलिस उक्त मामले में महिला की शिकायत व बयान के आधार पर एक महिला व राहुल कुमार प्रमोदकुमार वर्मा नामक आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अपराध
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में 25 वर्षीय महिला से धोखाधड़ी
साप्ताहिक बातम्या
आमची मुंबई
मासिक समाचार
दहिसर पुलिस ने कर्नाटक के एक...
Jun 18, 2025
गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी...
Jun 12, 2025
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक...
Jun 09, 2025