भिवंडी : धोखाधड़ी की अनेक घटना आसपास मेें घटित हो रही है ,इसी क्रम में एक युुुवती गरीबी के नाम पर विवाह करके उनके पास से पैसे व आभूषण लेकर नवविवाहिता युुुवती नौ दो ग्यारह हो जाती है इस प्रकार की धोखाधड़ी का स्मामला भिवंडी में प्रकाश में आया है। गरीबी के नाम पर विवाह करके युवाओं को लूटने के प्रकरण में शांतिनगर पुलिस स्टेशन ने युवती सहित उसकी मां व अन्य एक महिला साथी को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रीना देवरे (23) गरीबी के नाम पर विवाह करके युवाओं को लूूूूटने वाली युवती का नाम है। उक्त युवती अपनी मां मंगला देवरे व मौसी सुनीता संजय माहिरे की मदद से लोगों को लूटती थी। रीना जिसके माता पिता नहीं हैं और यह बहुत गरीब है इस प्रकार गलत जानकारी देते हुए रीना का विवाह तय करवाते थे । परंतु विवाह होने के बाद रीना अपने पति को अलग-अलग गलत कारण बताकर फरार हो जाती थी। और जाते समय विवाह मेें पति द्वारा दिए गए पैसे व आभूषण लेकर फरार हो जाती थी। अलग-अलग स्थान का बोगस पता नए पति को देती थी परंतु उसका पता किसी को मिलता नहीं था। 30 मार्च को भादवड स्थित हरेश उत्तम पाटील से इस युुुवती का चौथा विवाह हुआ। इससे पूर्व रीना ने सूरत , मालेगांव , पुणे स्थित युुुवकों से विवाह कर धोखाधड़ी किया था तथा इसका पांचवा विवाह धुले स्थित एक युवक से तय हो चुका था।

साप्ताहिक बातम्या
आमची मुंबई
मासिक समाचार
दहिसर पुलिस ने कर्नाटक के एक...
Jun 18, 2025
गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी...
Jun 12, 2025
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक...
Jun 09, 2025