हैडलाइन

England vs New Zealand, World Cup 2019 Final: खिताबी मुकाबले में आज कड़े संघर्ष की उम्मीद, मिलेगा नया चैंपियन

लॉर्ड्स। मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में जोरदार संघर्ष देखने को मिलने की उम्मीद है। दोनों टीमें अपने पहले वर्ल्ड कप के लिए पूरी ताकत लगाएगी। जीते कोई भी, इतना तो तय है कि दुनिया को नया वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा।

वैसे देखा जाए तो इस वक्त मेजबान इंग्लैंड का मनोबल बढ़ा हुआ होगा क्योंकि वह राउंड रॉबिन दौर में न्यूजीलैंड को आसानी से हरा चुका है और इसके बाद उसने सेमीफाइनल में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को रौंदा था। मेजबान इंग्लैंड पर एक समय सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उसने भारत और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर 119 रनों से जीत दर्ज की थी। जॉनी बेयरस्टो के शतक से इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 305 रन बनाए थे और इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को 186 रनों पर समेटा था।

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में तो ऑस्ट्रेलिया का जिस तरह से मान-मर्दन किया उससे मेजबान टीम के फैंस की खिताब की उम्मीदें बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलिया की पारी को 223 पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने मात्र 32.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था।

इंग्लैंड के जो रूट 10 मैचों में 68.62 की औसत से 548 रन बना चुके है। जॉनी बेयरस्टो 10 मैचों में 496 और जेसन रॉय 7 मैचों में 426 रन बना चुके है। बेन स्टोक्स के नाम भी 381 रन दर्ज है। इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे हैं और कीवी गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना कड़ी चुनौती होगी। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर 19 और मार्क वुड 17 विकेट ले चुके हैं।

भारत पर सेमीफाइनल में 18 रनों से जीत दर्ज करने की वजह से न्यूजीलैंड के हौसले भी बुलंद होंगे। कीवी टीम की वर्ल्ड कप में शुरुआत शानदार रही थी लेकिन बाद में लगातार तीन हार की वजह से उसका अभियान पटरी से उतर गया था। भारत के खिलाफ जीत ने इस टीम के लिए संजीवनी का काम किया है।

कप्तान केन विलियम्सन 9 मैचों में 548 रन बना चुके हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिल रहा है। रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी और टीम प्रबंधन उनसे तथा मार्टिन गप्टिल से अच्छे योगदान की उम्मीद करेगा। ट्रेंट बोल्ट, मैट हैनरी और लोकी फर्ग्यूसन की तिकड़ी इस मैच में भी सेमीफाइनल के प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।

आंकड़ों पर एक नजर...

  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 90 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से न्यूजीलैंड ने 43 मैच जीते जबकि इंग्लैंड 41 मैच जीत पाया है। इनके 2 मैच टाई रहे जबकि 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
  • वर्ल्ड कप में इन दो टीमों के बीच अभी तक कुल 9 मैच खेले जा चुके हैं। न्यूजीलैंड ने इनमें से 5 और इंग्लैंड ने 4 मैच जीते।
  • इंग्लैंड में इन टीमों के बीच खेले गए 31 वनडे मैचों में से इंग्लैंड ने 17 मैच जीते जबकि न्यूजीलैंड 12 मैच जीत पाया है। इनके बीच 2 मैच टाई रहे।
  • एक समय था जब न्यूजीलैंड का इंग्लैंड के खिलाफ दबदबा रहता था लेकिन इंग्लैंड की वर्तमान टीम ने इस रिकॉर्ड को सुधारा है। इन टीमों के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों में से इंग्लैंड ने 7 मैच जीते जबकि न्यूजीलैंड 3 मैच ही जीत पाया है।

टीमें (संभावित) - इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हैनरी निकोल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम लाथम, मिचेल सेंटनर, मैट हैनरी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन।

Hind Brigade

Editor- Mjaid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार