हैडलाइन

लद्दाख बॉर्डर पर भारत और चीनी सेना फिर आमने-सामने, सैनिकों के बीच हुई धक्का-मु्क्की

नई दिल्ली। पाकिस्तान से तनाव के बीच बुधवार को लद्दाख बॉर्डर पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच भिड़ंत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआइ ने भारतीय सेना के हवाले से ट्वीट करते हुए बताया कि पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे के पास दोनों सेनाओं का आमना-सामना हुआ। इस झील का एक तिहाई हिस्सा चीन के नियंत्रण में है। 

जानकारी अनुसार काफी देर तक दोनों देशों के सैनिकों के बीच धक्का-मुक्की होती रही। बताया जा रहा है कि भारतीय सैनिक पट्रोलिंग पर थे और तभी उनका सामना चीन के पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हो गया। चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना के मौजूदगी का विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई।दोनों देशों की तरफ से इलाके में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई। देर शाम तक दोनों में संघर्ष चलता रहा।दोनों देशों के बीच संघर्ष तब शांत हुआ जब दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।     

 

पिछले साल जुलाई में चीन ने किया था सीमा उल्लंघन 
बताया जा रहा है कि भारतीय जवान भारत के ही सीमा में थे। इसलिए चीन की आपत्ति करने पर वे वहां से नहीं हटे। गौरतलब है कि चीन लगातार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) का उल्लंघन करता रहता है। इससे पहले चीनी सैनिकों ने पिछले साल जुलाई लद्दाख के उत्तरी हिस्से में घुसपैठ कर तंबू लगा दिए थे। इसके बाद दोनों सेनाओं के बीच पहली बार आमना - सामना हुआ।  

सीमा उल्लंघन की घटनाओं में कमी
सेना ने बुधवार की घटना के बाद शिकायत दर्ज की और जहां दोनों सेनाओं के बीच ताजा भिड़ंत हुई है उसी के पास चुशुल-मोल्दो में सीमा कर्मियों की बैठक करने के लिए कहा है।हाल के वर्षों में दोनों देशों की सेनाओं के आमने-सामने और सीमा उल्लंघन की घटनाओं में कमी आई है। रक्षा मंत्रालय ने 2018-19 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि भारत-चीन सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वर्ष की तुलना में, इस वर्ष सीमा उल्लंघन की संख्या में काफी कमी आई है। नतीजतन, इस दौरान दोनों देशों के आमना-सामना और आक्रामक बातचीत के प्रतिशत भी इस साल कमी दर्ज की गई है। 

पाकिस्तान के साथ चीन
बता दें कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के और इसे दो भागों में बांटने के बाद से पाकिस्तान के साथ चीन भी इसका विरोध कर रहा है। चीन को लद्दाख को केंद्रीय शासित प्रदेश बनाना खटक रहा है। वह कश्मीर मुद्दे पर यूएन में पाकिस्तान का साथ दे चुका है। ध्यान रहे कि गृह मंत्री अमित शाह यह साफ कर चुके हैं कि पीओके और अक्साई चिन भी भारत का हिस्सा है। जब भी कश्मीर पर बात होगी तो पीओके के साथ-साथ अक्साई चिन पर भी बातचीत होगी। 


Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार